देवरी पिकनिक मनाने गए दो युवक नदी में बहे, एक की मिली लाश दूसरे की खोज जारी

Must Read

दीपका(आधार स्तंभ) : शीतकालीन अवकाश में पिकनिक मनाने देवरी गए कर्मचारी परिवार को क्या मालूम था कि उनका यह पिकनिक हादसे का मंजर होगा।

- Advertisement -

MD क्वार्टर के आखिरी लाइन और आखिरी ब्लॉक NCH के पीछे में निवासरत चार पांच परिवार के सदस्य शीतकालीन अवकाश पर खुशियां मनाने जांजगीर चांपा जिला के देवरी चिचोली पिकनिक पर गए थे। जहां कुछ लोग खाना बनाने में लगे थे तो कुछ सदस्य पानी में स्नान कर रहे थे इस दौरान अश्वनी सिंह पिता लवकुश सिंह उम्र 24 साल एवं सुमित पिता जयचंद उम्र 19वर्ष पानी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाए और बह गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अश्वनी सिंह का शव बरामद कर लिया गया है लेकिन सुमित सिंह का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिलासपुर से SDRF की टीम को बुलाया गया।

रात होने के कारण खोजबीन रोक दी गई है। शनिवार सुबह से सुमित की तलाश फिर से शुरू की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि इलाके में तेज बहाव और गहराई के कारण लोगों को नदी के पास सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वही पिकनिक मनाने जा रहे परिवारों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि देवरी पिकनिक स्पॉट काफी पथरीला और भारी गहराई के कारण कुछ एरिया प्रतिबंधित भी है फिर भी लोग मानते नहीं है जिसका खामियाजा लोगों को हादसे के रूप में भुगतना पड़ता है।

कॉलोनी में शोक की लहर सभी स्तब्ध

मोहल्ले के दो दो नवोदित और होनहार युवकों के इस तरह हादसे का शिकार हो जाने से मोहल्लेवासियों के साथ साथ पूरा नगर स्तब्ध है और शोक में डूबा हुआ है।अश्वनी सिंह BIT दुर्ग का विद्यार्थी था।

DAV कुसमुंडा में कक्षा 12 वी में अध्ययनरत सुमित देवरी में लापता हो गया है।उसकी तलाश जारी है सभी शुभचिंतक मोहल्लेवासी एवं इष्टमित्रों द्वारा सुमित की कुशलता के लिए प्रार्थना जारी है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में फिर मानवता शर्मसार : खेत में मिला जिंदा नवजात, दफन करने की कोशिश, रोने की आवाज सुन ग्रामीणों ने बचाई जान

सरगुजा. छत्तीसगढ़ में लगातार मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आ रहा है. धमतरी के बाद अब सरगुजा जिले...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -