कोरबा। पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला क्षेत्र में हत्या के आरोपी कमल कुंज दिनकर को सर्वमंगला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर वासुदेव यादव और शांता यादव की हत्या का आरोप था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जोड़पुल सर्वमंगला के पास घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने हत्या की वारदात को स्वीकार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कटघोरा में पेश किया गया। यह कार्रवाई श्री सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर की गई।
More Articles Like This
- Advertisement -