नीट परीक्षा में हुई धांधली और पेपर लीक के विरोध में निकली गई मशाल रैली

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  नीट परीक्षा में हुई धांधली और पेपर लीक के विरोध में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी आकाश चौधरी के आदेश अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के निर्देशानुसार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी शशांक मिश्रा की उपस्थिति में एनएसयूआई द्वारा गुरुवार को विशाल प्रदर्शन किया गया।

- Advertisement -

प्रदेश सचिव विशाल सिंह राजूपत ने बताया कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भरी बरसात में मशाल जुलूस निकालकर अपना अक्रोश प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक कर के देश भर के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। इस परीक्षा का संचालन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को प्रतिबंधित करना चाहिए।

जिला कार्यक्रम प्रभारी शशांक मिश्रा ने कहा कि पूरे देश में विरोध की कड़ी में मशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने कहा कि लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
मशाल रैली में प्रमुख रूप से एनएसयूआई ग्रामीण अध्यक्ष मनमोहन राठौर, युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास, सांसद प्रतिनिधि मनदीप शर्मा,एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जुनैद मेमन,दिवाकर कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष सौरभ सिंह विश्वकर्मा,धनंजय राठौर,रमेश महंत,रिंकू आदिले,मंजीत सिंह,अमित सिंह,विवेक श्रीवास,राजेश यादव,अंकित श्रीवास्तव,राजू रवि ,सागर, वसीम अकरम, सफी ,नीरज,साहिल,अनिकेत, चमन पटेल,आशीष बंजारे,प्रमोद काकरे,रमन,अरुण,विजय,छोटू, राजेश, सोहेल खान, विनय, संजू, हरीश, सुनील निर्मलकर, सुजीत बर्मन, रूपेश साहू,चीकू तांडे, अनिल मांझी, योगेश महंत,निखिल सूर्यवंशी, निकिता खलखो,रजनी भारती,राजू कश्यप, आकाश प्रजापति,गोलू यादव, नितेश यादव,गोलू दीवान, भवानी, सरफराज, दिनेश जायसवाल, तुषार, प्रेम, दीपक, लखन व जिला एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Latest News

पूर्व मंत्री कवासी लखमा से आज ED करेगी पूछताछ

रायपुर।' छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -