पटाढ़ी बस स्टैंड में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, नेशनल हाइवे के ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती तोड़फोड़,
मुआवजा वितरण नहीं।
पटाढ़ी(आधार स्तंभ) : पटाढ़ी बस स्टैंड में ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किया गया है। जिसके समर्थन में रामपुर विधायक ननकी कंवर भी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि कल शाम को चाम्पा कटघोरा नेशनल हाइवे 149 बी के ठेकेदार द्वारा पटाढ़ी बस स्टैंड में बिना सूचना दिए जबरदस्ती मकान दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि उनको अभी तक मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों द्वारा सड़क पर चक्काजाम कर दिया गया है। जिसके समर्थन में विधायक ननकी राम कंवर भी उतर गए हैं। विधायक जी का कहना है कि भूपेश सरकार अनाधिकृत तरीके से मुआवजा दिए बिना तोड़फोड़ कर रहा है। अब तो आर पार की लड़ाई होगी। भूपेश सरकार चाहे जितना भी फोर्स भेजे किसी भी अधिकारी को भेजे हम नहीं हटेंगे। जरूरत पड़ी तो अधिकारियों को मार के भगाएंगे।