सक्ती। दिनांक 24 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक सक्ती, सुश्री अंकिता शर्मा (मापुसे) ने थाना उभरा और थाना चन्द्रपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों के कार्यप्रणाली और आगामी पुलिस कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नए रजिस्टर और निगरानी व्यवस्था पर दिया जोर
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने वर्ष 2025 के नए रजिस्टर को सधारित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने गुण्डा, माफिया बदमाशों की नियमित चेकिंग, बीट सिस्टम के तहत क्षेत्रों की निगरानी, और ग्राम अपराध पुस्तिका में वार्षिक टीप दर्ज करने के महत्व को रेखांकित किया।