03 जुलाई से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या साडा कोरबा से सामग्री कर सकते हैं प्राप्त
कोरबा (आधार स्तम्भ)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2023 के अंतर्गत हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी के पूरक परीक्षा के गोपनीय सामग्री वितरित की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के समन्वय संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या साडा कोरबा में 03 जुलाई 2023 प्रातः 10 बजे से पूरक परीक्षा के गोपनीय सामग्री प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने समस्त पूरक केन्द्राध्यक्षों को मण्डल द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर समन्वय संस्था में उपस्थित होकर गोपनीय सामग्री प्राप्त करने एवं संबंधित थाने अथवा चौकी में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।