प्रवीण उपाध्याय को पुन: मिली उरगा मंडल की जिम्मेदारी

Must Read

कोरबा/उरगा (आधार स्तम्भ) । चुनावी वर्ष को देखते हुए भाजपा युवामोर्चा ने अपने 19 मंडलो के प्रभारीयों कि घोषणा कि है, जिसमे रामपुर विधानसभा के महत्वपूर्ण उरगा मंडल के प्रभारी के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रशिक्षण प्रमुख प्रवीण उपाध्याय को एक बार फिर ये जिम्मेदारी सौपी गयी है , उरगा मंडल रामपुर विधानसभा का केंद्र बिंदु भी है, इस मंडल कि कमान पूर्व में भी प्रवीण उपाध्याय के हाथो में थी और जिस प्रकार उरगा मंडल के कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर प्रवीण ने पार्टी द्वारा दी गयी समस्त कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाई है उसे देखते हुए पार्टी ने प्रवीण को आगे भी इस दायित्व के लिये उपयुक्त पाया, प्रवीण का गृह ग्राम रामपुर विधानसभा के बरपाली मंडल में होने कि वजह से इनका प्रभाव विधानसभा के बड़े हिस्से में है, इसलिये इनकी नियुक्ति विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र काफ़ी महत्वपूर्ण है ।

- Advertisement -

इस बारे में प्रवीण उपाध्याय से पूछने पर उन्होंने बताया की हमारा देश युवाओं का देश है और किसी भी पार्टी को युवा ही आगे लेकर जाते हैं जिसके लिए भाजपा में युवा मोर्चा का गठन किया गया है जिसमे क्षेत्र के युवाओं को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराकर राष्ट्र हित मे कार्य करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

Latest News

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में धान खरीदी के साथ ही शीघ्रता से हो धान का उठाव : कलेक्टर

कलेक्टर ने ली मानव-हाथी द्वन्द रोकने हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक..जनहानि व फसल नुकसान के प्रकरण में...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -