प्रिंट से ज्यादा रेट पर बिक रही शराब, खरीदार दुविधा में…!

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  बोतल पर प्रिंट किए गए रेट से ज्यादा कीमत लेकर शराब बेचने का मामला सामने आया है। आज टीपी नगर स्थित शराब दुकान सहित अन्य शराब दुकानों में पहुंचे खरीदारों ने बताया कि बोतल पर जो रेट प्रिंट किया गया है, उससे ज्यादा कीमत वसूली जा रही है।

- Advertisement -

₹170 वाली शराब की बोतल ₹180, ₹220 वाली की कीमत ₹250 ली जा रही है। जब खरीदारों ने दुकान के सेल्समैन से सवाल-जवाब किया तो उनका तर्क था कि सरकार ने रेट बढ़ा दिया है इसलिए महंगे दर पर बेचा जा रहा है, लेकिन वह इस बात का कोई जवाब नहीं दे सके कि रेट बढ़ा है तो नई कीमत क्यों नहीं प्रिंट कराई गई, इसके बारे में कोई सूचना सार्वजनिक क्यों नहीं हुई है या रेट लिस्ट दुकान के सामने क्यों नहीं चिपकाया गया है?सेल्समेन का कहना था कि रेट आज ही बढ़ा है, इसलिए नया रेट चिपकाया नहीं जा सका है। दूसरी तरफ इस तरह से बढ़े दाम पर शराब बिक्री किए जाने को लेकर मदिरा प्रेमियों में नाराजगी देखने को मिली।

Latest News

आधी रात घर में घुसा ट्रेलर,वृद्ध की मौत

कोरबा,कोरबी-चोटिया (आधार स्तंभ) :  गुरुवार-शुक्रवार के मध्य आधी रात को लगभग 3:30 बजे एक घर में तेज रफ्तार ट्रेलर...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -