कोरबा (आधार स्तम्भ)। संजय नगर होते हुए नर्सरी मोहल्ला होकर रेलवे लाईन के किनारे होते हुए वैष्णव दरबार के पीछे बन रहे बड़े नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए महापौर ने निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। उन्होने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि इस नाले के बन जाने से क्षेत्र के आमनागरिकों को बरसाती पानी की निकासी व नालियों में पानी की भराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। उन्होने कहा कि माननीय राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल का यह सख्त निर्देश है कि सभी वार्डो के नाले-नालियों की सफाई का कार्य बरसात के पहले करा लिया जाये तथा सभी वार्डो में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करनी है जिसके तहत आज सफाई का निरीक्षण वार्ड क्र. 10 में किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान पार्षद उर्वशी राठौर, पूर्व पार्षद दुकालू श्रीवास, शेख नाजीर, संदीप श्रीवास, पुष्पेन्द्र श्रीवास, बिसाहू कुंभकार, विक्की निर्मलकर, अशोक कुमार प्रजापति, रंजीत ठाकुर आदि के साथ निगम के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -