बारातियों से भरी कार पलटी, दुल्हन की बहन समेत 6 घायल; शराब के नशे में था ड्राइवर

Must Read

 

- Advertisement -

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा में बुधवार की दोपहर शादी से लौट रही कार दुर्घटना का शिकार हो गई। कार सड़क किनारे बिजली खंभे को ठोकर मारते खेत में पलट गई। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और कार में घायल लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया।

 

कार में लगभग 6 से ज्यादा लोग सवार थे। कार में दुल्हन की बहन भी थी। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया गांव के पास यह घटना हुई है। कोरबा जिले के बंधवाभांटा निवासी राजेश कुमार रजक की बारात मंगलवार की शाम रायगढ़ जिले के ग्राम जोगड़ा गई हुई थी। बुधवार की दोपहर बंधवाभांटा वापस लौटते समय ये हादसा हुआ।

 

बताया जा रहा है, कि कार का चालक शराब के नशे में था। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Latest News

CG News : महिला नगर सैनिक की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग

गरियाबंद। महिला नगर सैनिक की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले में सीबीआई जांच की...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -