बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए तिलकेजा पीएचसी NQAS मानकों पर उतरा खरा, मिला राष्ट्रीय प्रमाण-पत्र

Must Read

बरपाली(आधार स्तंभ) : आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलकेजा को कोरबा जिले में स्वच्छता एवं गुणवत्तापुर्ण स्वास्थ्य लाभ सेवाए देने पुरूस्कार प्राप्त हुआ।

- Advertisement -

जिले के कोरबा विकासखण्ड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलकेजा को बेहतर और गुणवत्तापुर्ण स्वास्थ्य सेवा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता आश्वासन मानक संस्था द्वारा 93.00 प्रतिशत मानक अंक के साथ राष्ट्रीय क्वालिटी सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है। कोरबा विकासखण्ड में आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलकेजा, यह पुरूस्कार पाने वाला दुसरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बन गया है।

NQAS मानको पर खरा उतरा स्वास्थ्य केन्द्र

प्रदेश में इस वर्ष 32 स्वास्थ्य केन्द्रों को यह सर्टिफिकेट हासिल हुआ जिसमें 09 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 16 उपस्वास्थ्य केन्द्र, 06 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 01 सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र शामिल थे। आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलकेजा, ने पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त किया है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) डिलीवरी मेनटेनेंस, लैव सुविधा, और राष्ट्रीय चिकित्सा प्रोग्राम सहित 06 विभागो में दी जा रही सुविधाओ तथा उनके रखरखाव सहित 1200 मानको पर इसका निरीक्षण एनक्यूएएस संस्था द्वारा किया गया जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलकेजा को सभी मानको पर खरा पाया गया।

श्रीमती मिथलेश माण्डले और सभी स्टाफ ने उठाया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलकेजा को नंबर वन बनाने का बीड़ा

पहले तिलकेजा ग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, स्वास्थ्य सुविधाओं और संसाधनों के लिए जुझता था, परंतु श्रीमती मिथलेश माण्डले ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलकेजा में बुनियादी सुविधाओं के साथ चिकित्सा के उच्च मानदंडों को कियान्वित करने का बीडा उठाया। कुछ वर्षों में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलकेजा आस-पास के ग्रामीणों के लिए चिकित्सा सुविधा का बड़ा केन्द्र बन गया। श्रीमती मिथलेश माण्डले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलकेजा के प्रभारी है। संस्था में कार्यरत चिकित्सक डॉ. अनुराग अग्रवाल, ग्ामीण चिकित्सा सहायक-  लालजी श्रीवास स्टाफ नर्स भारती, संगीता, पुनम, अल्का, रजनी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक- सुनीता छविकान्त कौशिक मेडिकल लैब टेक्निशियन- नरेश कुमार, आयुष स्टाफ- डॉ. राजकुमार, संतोष कुमार, वार्ड आया हेमलता आयुष्मान स्टाफ यामिनी, विरेन्द्र एवं जुनियर सेक्रेटरीयल असिस्टेंट- लक्ष्मीकान्त गुप्ता एवं सेक्टर तिलकेजा के समस्त फिल्ड स्टाफ के कडी मेहनत एवं प्रयास से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलकेजा को इसके पुर्व वर्ष 2021-2022 में कायाकल्प कार्यक्रम में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था एवं वर्तमान में NQAS सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है।

सभी के सहयोग से मिली सफलता

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलकेजा के प्राभारी श्रीमती मिथलेश माण्डले ने चिकित्सालय की सफलता के लिए ग्रामीणो की जागरूक्ता, जनप्रतिनिधियों का सहयोंग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीएमओ सभी चिकित्सा अधिकारीयो और सभी सहकर्मियो को श्रेय देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही यह सफलता संभव थी। उन्होने कहा कि हमने अपना बेहतर देने का प्रयास किया था और इसे राष्ट्रीय संस्था द्वारा सत्यापित किया जाना गौरवपूर्ण है। हम आगे भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलकेजा चिकित्सालय को बेहतर रखने एवं सर्वाधिक गुणवत्तापुर्ण स्वास्थ्य लाभ देने का सतत प्रयास करेंगें।

Latest News

तेलीबांधा में बड़ी धोखाधड़ी, तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक गिरफ्तार

रायपुर (आधार स्तंभ) :  तेलीबांधा पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला उजागर किया है, जिसमें तनु कंस्ट्रक्शन के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -