मंदिर के पास नजर आई बाघिन

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ)  :    छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश की सीमा पर जलेश्वर धाम में बाघिन की मौजूदगी ने स्थानीय निवासियों और दुकानदारों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज में बाघिन को दुर्गा मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के आसपास देखा गया, जो जंगल से सटे इस क्षेत्र में वन्यजीवों की मौजूदगी का संकेत देता है। बाघिन ने कुत्ते और गाय का शिकार किया, जिससे ग्रामीण सतर्क हो गए और वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निगरानी बढ़ाई है और बाघिन की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि बाघिन अपने शिकार के पास रहती है जब तक कि वह पूरी तरह से उसे खा न ले। मरवाही वन मंडलाधिकारी रौनक गोयल ने ग्रामीणों और आगंतुकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

- Advertisement -

 

बताया जा रहा है कि यह वही गर्भवती बाघिन है जो बांधवगढ़ से मरवाही वन मंडल में पिछले दिनों देखी गई थी। इसके बाद वह अचानकमार अभयारण्य (एटीआर) के अंतर्गत लमनी के पास देखी गई। फिर यह एटीआर से निकलकर भनवारटंक पहुंच गई थी। नए साल पर उसकी मौजूदगी को लेकर यहां आने वाले मरही माता मंदिर दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों को सतर्क किया गया था। इसके बाद वह अमरकंटक की तराई पर देखी गई। फिर यही बाघिन अनूपपुर जिले में कटनी मार्ग पर रेलवे ट्रैक पार करते दिखी, जिसका एक मालगाड़ी के पायलट ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब यही बाघिन फिर अमरकंटक के आसपास नजर आ रही है।

Latest News

BREAKING : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी को उम्रकैद

कोलकाता।' के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के दोषी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -