सक्ती (आधार स्तंभ) : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज अपने नवगठित जिला सकती प्रवास के दौरान हेलिकॉप्टर से कॉलेज ग्राउंड हेलीपेड जेठा पहुचें। उनके आगमन पर जय माता कर्मा समूह द्वारा कर्मा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्य मंत्री श्री अरुण देव साव भी सक्ती पहुंचे थे।
हेलीपैड पर उनके स्वागत करने के लिए सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चंपा श्रीमती कमलेश जांगड़े, जिला पंचायत सदस्य श्री टिकेश्वर गबेल,आई जी श्री संजीव शुक्ला,कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो,एसपी सुश्री अंकिता शर्मा सहित अन्य कई अधिकारीयों और जनप्रतिनिधि द्वारा गुलदस्ता भेंट कर नए साल में पहली बार सकती जिले में आगमन हेतु भव्य स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय हैं की मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव् साय आज अपने सकती प्रवास पर के दौरान बिभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम को सफल करते दिखे।
समारोह में मुख्यमंत्री श्री साय सक्ती जिलेवासियों को 168.25 करोड़ रुपए की लागत राशि के कुल 173 विकास कार्यों का सौगात देंगे। इसके अंतर्गत 105 करोड़ 78 लाख रुपए से अधिक की लागत के 82 कार्यों का भूमिपूजन और 62 करोड़ 47 लाख से अधिक की लागत के 91 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
भूमि पूजन के कार्यों में सीजीएमएससी के अंतर्गत 3800 लाख रूपये के लागत राशि से जिला सक्ती में 200 बिस्तर नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य,1663 लाख रूपये के लागत राशि से जिला अस्पताल सक्ती में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का निर्माण कार्य,125 लाख रुपए के लागत राशि से जिला अस्पताल सक्ती में आईपीएचएल हमर लेब का निर्माण कार्य, 195 लाख रुपए के लागत राशि से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निर्माण कार्य, 30 लाख रुपए के लागत राशि से जिला टीबी सेंटर एवं जिला ड्रग्स स्टोर निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 1875.58 लाख रुपए के लागत राशि से नवीन जिला अंतर्गत सक्ती में संयुक्त जिला कार्यालय भवन निर्माण कार्य, 465.84 लाख रुपए के लागत राशि से शासकीय कन्या महाविद्यालय सक्ती का भवन निर्माण कार्य, 465.84 लाख के लागत राशि से शासकीय महाविद्यालय नगरदा का भवन निर्माण कार्य,74.5 लाख रुपए लागत राशि से नवीन जिला सक्ती के जिला पशुधन विकास कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 267.97 लाख रुपए लागत राशि से मेन रोड से मिरोनी सड़क निर्माण कार्य, 35 लाख रुपए लागत राशि से मेन रोड से डोमा सड़क निर्माण कार्य, 174.06 लाख रुपए लागत राशि से लवसरा से आमापली सड़क निर्माण कार्य, 160.50 लाख रुपए लागत राशि से नंदेली से खजुरानी सड़क निर्माण कार्य,मिनीमाता बांगो नहर संभाग क्रमांक 06 के अंतर्गत 194.75 लाख रुपए लागत राशि से चिखलरौंदा स्टॉप डेम सहरपटा का निर्माण कार्य, 194.25 लाख रुपए लागत राशि से झालरौंदा स्टाफ डेम सहरपटा का निर्माण कार्य, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अंतर्गत 378.60 लाख रुपए लागत राशि से सक्ती में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह तहसील कार्यालय हेतु कंपोजिट भवन निर्माण कार्य, नगर पालिका सक्ती के अंतर्गत 301.31 लाख रुपए लागत राशि से नगर पालिका सक्ती के विभिन्न वार्डों में रोड एवं नाली निर्माण के कुल 41 कार्य, 45.27 लाख रुपए लागत राशि से नगर पालिका सक्ती के विभिन्न वार्डों में रोड एवं नाली निर्माण के कुल 04 कार्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत 10 लाख रुपए लागत राशि से सीसी रोड निर्माण कार्य (गोविंद राम गबेल घर से आगे की ओर) ग्राम बंदोरा में, 10 लाख रुपए लागत राशि से सीसी रोड निर्माण कार्य (रामप्रसाद के घर से परदेसी घर तक की ओर) ग्राम डिक्सी में,10 लाख रुपए लागत राशि से सीसी रोड निर्माण कार्य (योगेश यादव घर से रामाधार घर तक की ओर) ग्राम ढीमानी में, 10 लाख रुपए लागत राशि से सीसी रोड निर्माण कार्य ( रामेश्वर यादव घर से खेल मैदान की ओर) ग्राम सपिया में , 10 लाख रुपए लागत राशि से सीसी रोड निर्माण कार्य (गजाधर साहू घर से खर्री खार नाला की ओर) सकर्रा में,10 लाख रुपए लागत राशि से सीसी रोड निर्माण कार्य (मुख्य मार्ग से बस्ती की ओर) ग्राम परसा में, नगर पंचायत चंद्रपुर अंतर्गत 4.38 लाख रूपये लागत राशि से वार्ड क्रमांक 04 में सहनु उरांव घर से पीतांबर उरांव घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, 2.58 लाख रूपये लागत राशि से वार्ड क्रमांक 05 में दिलीप सारथी घर से पुलिया तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, 7 लाख रूपये लागत राशि से वार्ड क्रमांक 07 में देवी गुड़ी चौक के पास हाईमास्ट लाइट स्थापना कार्य, 1.15 लाख रूपये लागत राशि से वार्ड क्रमांक 15 में शिव मंदिर से राजेंद्र यादव घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, 2.86 लाख रूपये लागत राशि से वार्ड क्रमांक 13 में महानदी घाट के पास आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, 1.13 लाख रूपये लागत राशि से वार्ड क्रमांक 01 में मुन्नीलाल देवांगन घर से राजेंद्र यादव घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, 3 लाख रूपये लागत राशि से वार्ड क्रमांक 05 में नगर पंचायत कार्यालय से मेंन रोड तक एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट एवं पोल स्थापना कार्य इसी प्रकार जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत 10 लाख रुपये की लागत से सीसीरोड निर्माण कार्य नवापारा में, 10 लाख रुपये की लागत से अजय दुकान से ठाकुर घर की ओर सीसीरोड निर्माण कार्य, 10 लाख रुपये की लागत से आहाता निर्माण कार्य शासकीय प्राथमिक शाला बारापीपर में और विकासखंड सक्ती अंतर्गत 20 लाख रुपये की लागत से शासकीय प्राथमिक शाला घुईचुआ में अहाता निर्माण कार्य के भूमि पूजन शामिल है l
इसी प्रकार लोकार्पण के कार्यों में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत विकासखंड सक्ती में 100 लाख रुपए की लागत से वोटिंग मशीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी के उचित भंडारण के लिए गोदाम निर्माण कार्य, 108. 92 लाख रुपए लागत से जिला सक्ती के शासकीय क्रांति कुमार महाविद्यालय का अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, 200 लाख रुपए की लागत से जिला पंचायत संसाधन केंद्र निर्माण कार्य, विकासखंड डभरा में 68.27 लाख रुपए की लागत से डभरा में नवीन विश्राम गृह निर्माण कार्य, 41.81 लाख रुपए की लागत से डभरा में उप पंजीयक कार्यालय निर्माण कार्य, विकासखंड सक्ती में 36.69 लाख रुपए की लागत से तुर्रीधाम में नवीन विश्राम गृह निर्माण कार्य, विकासखंड मालखरौदा में 116.91 लाख रुपए लागत से मालखरौदा के मोहदीकला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण कार्य, 69.45 लाख रुपए की लागत से मालखरौदा के जमगहन में हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य, नगर पालिका सक्ती अंतर्गत विकासखंड सक्ती में 97.32 लाख रुपए की लागत से पंडित दीनदयाल स्टेडियम अंतर्गत बास्केटबॉल, लॉनटेनिस, पार्किंग एवं अन्य निर्माण कार्य, 197.88 लाख रुपए की लागत से पंडित दीनदयाल स्टेडियम में फुटबॉल ग्राउंड निर्माण कार्य, 195.56 लाख रुपए की लागत से पंडित दीनदयाल स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य, मिनीमाता बांगो नहर संभाग क्रमांक 6 अंतर्गत विकासखंड सक्ती में 187.60 लाख रुपए की लागत से तिराइन नाला पर हरेठी स्टॉप डेम का निर्माण कार्य, 228.86 लाख रुपए की लागत से लोकल नाला पर बगबुडवा स्टॉप डेम का निर्माण कार्य, 473 लाख रुपए की लागत से बोराई नदी पर धनवार डेरा एनीकट सहरपटा का निर्माण कार्य, 225.25 लाख की लागत से लोकल नाला पर जगदल्ला स्टॉप डेम निर्माण कार्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत 11.48 लाख रुपए की लागत से छिर्राडीह में प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य, 11.48 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य, 11.48 लाख रुपए की लागत से पूर्व माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य, 10 लाख रुपए की लागत से ब्राह्मण समाज के मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 8.7 लाख रुपए की लागत से शासकीय माध्यमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, 20 लाख रुपए की लागत से कार्यालय सह प्रशिक्षण हाल निर्माण कार्य, 20 लाख रुपए की लागत से गोदाम निर्माण कार्य, 10 लाख की लगत से चंद्र मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 10 लाख की लगत से चंद्र मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 18.65 लाख रुपए की लागत से आंगनबाड़ी के पास छतदार चबूतरा निर्माण कार्य, 18.30 लाख रुपए की लागत से नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य, 18.30 लाख रुपए की लागत से नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य, 18.30 लाख रुपए की लागत से नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत 49.99 लाख रुपए की लागत से ग्रामपंचायत सिंघारा में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण के लिए एनआरएलएम डोम निर्माण कार्य, 5 लाख रुपए की लागत से ग्राम मिरौनी में कोटवार के खेत से आगे की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य, 8 लाख रुपए की लागत से ग्राम बासीन में दुकानु अंचल का खेत से कोटवार के खेत की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य, 20 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत किरारी में मुख्य सड़क से आगे की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य, 20 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत बड़ेसीपत में मेन रोड से आगे की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य, 10 लाख रुपए की लागत से मुख्य मार्ग से आगे नहर की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य,10 लाख रुपए की लागत से मेन रोड से बस्ती की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य,10 लाख रुपए की लागत से अशोक के खेत से आगे की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य, सीजीएमएससी अंतर्गत विकासखंड मालखरौदा में 28.51 लाख रुपए की लागत से नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन आडिल का निर्माण कार्य, 28.51 लाख रुपए की लागत से नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बुंदेली का निर्माण कार्य, विकासखंड सक्ती में 28.51 लाख रुपए की लागत से नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन जोंगरा का निर्माण कार्य, 28.51 लाख रुपए की लागत से नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बाराद्वार का निर्माण कार्य, 37.28 लाख रुपए की लागत से सीएचसी सक्ती में 10 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड निर्माण कार्य, नगर पंचायत डभरा अंतर्गत 568.31 लाख रुपए की लागत से सब्जी मंडी निर्माण कार्य, 585.80 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम निर्माण कार्य, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अंतर्गत विकासखंड मालखरौदा में 71.12 लाख रुपए की लागत से अड़भार में नवीन तहसील कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, 48.3 लाख की लागत से मालखरौदा में नवीन एसडीएम कार्यालय भवन निर्माण कार्य, विकासखंड डभरा में 61.2 लाख रुपए की लागत से तहसील कार्यालय डभरा में जीणोद्धार एवं अन्य विविध कार्य, विकासखंड जैजैपुर में 32 लाख रुपए की लागत से तहसील कार्यालय जैजैपुर में जीर्णोद्धार एवं अन्य विविध कार्य, विकासखंड मालखरौदा में 15.93 लाख रुपए की लागत से उप पंजीयक कार्यालय मालखरौदा का जीर्णोद्धार कार्य, विकासखंड सक्ती में 36 लाख रूपए की लगत से तहसील कार्यालय बाराद्वार में बाउंड्रीवाल एवं अन्य विविध कार्य, विकासखंड मालखरौदा में 33 लाख रुपए की लागत से तहसील, एसडीएम कार्यालय परिसर मालखरौदा में जीणोद्धार एवं अन्य विविध कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत 15 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत देवरघटा जनपद पंचायत डभरा में साहू सामाजिक भवन निर्माण कार्य, 15 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत रेडा जनपद पंचायत डभरा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 19 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत कटोद जनपद पंचायत डभरा में चंद्रा सामाजिक भवन निर्माण कार्य, 49 लाख रुपए की लागत से फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट सिंटेक्स निर्माण कार्य गोपालपुर मार्ग, 10 लाख रुपए की लागत से सहदेव उराव घर से टपरदा मार्ग सीसी रोड निर्माण कार्य, 10 लाख रुपए की लागत से शोभा माली के खेत से राजेंद्र माली की खेत की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अंतर्गत विकासखंड जैजैपुर में 25.56 लाख रुपए की लागत से सेंदरी में 200 मि. टन गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण कार्य, 25.56 लाख रुपए की लागत से कुटराबोड में 200 मि. टन गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण कार्य, 25.56 लाख रुपए की लागत से हरदीडीह में 200 मि. टन गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण कार्य, 25.56 लाख रुपए की लागत से रायपुरा में 200 मि. टन गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण कार्य, शिक्षा विभाग अंतर्गत विकासखंड सक्ती में 16.10 लाख रुपए की लागत से शासकीय मध्यमिक शाला नगरदा में 2 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य,16.10 लाख रुपए की लागत से शासकीय प्राथमिक शाला तेन्दुटोहा में 2 नाग अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, 16.10 लाख रुपए की लागत से शासकीय प्राथमिक शाला बोकरामुड़ा में 2 नाग अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, विकासखंड डभरा में 16.10 लाख रुपए की लागत से शासकीय प्राथमिक शाला परसापली में 2 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, 16.10 लाख रुपए की लागत से शासकीय नवीन प्राथमिक शाला गोबरापाली में 2 नाग अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, विकासखंड सक्ती अंतर्गत 15 लाख रुपए की लागत से चैन घर से प्राथमिक शाला जुड़गा की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य, 15 लाख रुपए की लागत से भुजबल घर से दिनबंधु घर की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य, 49.40 लाख रुपए की लागत से लहंगा में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत विकासखंड सक्ती में एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत 702.45 लाख रुपए के 11 विकास कार्य, विकासखंड जैजैपुर में एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत 612.62 लाख रुपए के 10 विकास कार्य, विकासखंड डभरा में एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत 115.89 लाख रुपए के 2 विकास कार्य और विकासखंड मालखरौदा में रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत 166.85 लाख रुपए के 1 विकास कार्य का लोकार्पण कार्य शामिल है।