मोदी की गारंटी:पंचायत सचिव घेरेंगे विधानसभा और मंत्रालय, शासकीयकरण पर आंदोलन की बनी रणनीति

Must Read

रायपुर/कोरबा(आधार स्तंभ) :  चुनावों के बाद अब पूर्व् की घोषणाओं और वादों की याद दिलाते हुए आंदोलन/हड़ताल की चेतावनी का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी में पंचायत सचिवों ने मोदी की गारंटी की याद दिलाते हुए राज्य सरकार के मुखिया विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया है।

- Advertisement -

प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह पैकरा ने कहा है कि-विधानसभा चुनाव वर्ष 2023-24 में मोदी की गांरटी में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया गया है, 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों को शासकीयकरण की गांरटी दी गई है। इस संबंध में दिनांक 07-07-2024 को इन्डोर स्टेडियम रायपुर के सभागार में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, मंत्री महिला बाल विकास विभाग तथा घोषणा पत्र की संयोजक सांसद दुर्ग की उपस्थिति के बीच सभी के द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को अति आवश्यक मानते हुये शीघ्र ही शासकीयकरण करने का भरोषा देते हुये मुख्यमंत्री द्वारा मोदी की गांरटी को पूरा करने हेतु तत्काल कमेटी गठन करने की घोषणा करते हुये शासकीयकरण करने का भरोषा दिया गया।

मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप 16 जुलाई 2024 को पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति गठन कर 30 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु उल्लेख किया गया था। उक्त आदेश के परिपालन में कमेटी द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के संबध में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है जिस पर पंचायत सचिवों को पुर्ण आशा एवम विश्वास था कि रिपोर्ट अनुसार बजट सत्र में शासकीयकरण का सौगात प्रदान किया जायेगा किन्तु बजट सत्र में नहीं आने एवं इस विषय पर सरकार द्वारा कोई पहल नहीं करने के कारण प्रदेश के पंचायत सचिव क्षुब्ध एवं आक्रोशित हैं। इसलिये प्रदेश पंचायत सचिव संघ के द्वारा 10 मार्च को धर्मनगरी कवर्धा में बैठक कर निर्णय लिया गया कि 17 मार्च को प्रदेश के समस्त सचिवों द्वारा विधानसभा घेराव एवं 18 मार्च से ब्लाक मुख्यालय में अनिश्चित कालीन हडताल तथा 01 अप्रैल 2025 को मंत्रालय घेराव करने का निर्णय लिया गया है।

Latest News

09 May Horoscope : इस राशि के जातकों को करियर में मिलेगी नई दिशा, जानें कैसा रहेगा आज का दिन …

मेष  आर्थिक मामलों में सुधार होगा। लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। वृषभ  आज किसी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -