सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम भांटा में हुई सनसनीखेज लूटकांड का मुख्य आरोपी रामतोष उर्फ राम सिदार को पुलिस ने देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर ईनोवा गाड़ी में सवार होकर घर में घुसकर हथियार की नोंक पर लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने-चांदी के जेवर, नकदी, मोबाइल और लूट में प्रयुक्त हथियार बरामद किए थे। मुख्य आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
More Articles Like This
- Advertisement -