रेत के अवैध उत्खनन पर की गई कार्यवाही

Must Read

सक्ती (आधार स्तंभ) : कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन पर 31.8.24 रात्रिकालीन में ग्राम करही (महानदी) रेत घाट के पास एक 2 टन जेसीबी मशीन को खनिज विभाग के टीम द्वारा सील किया गया। ये मशीन रात्रि के समय रेत उत्खनन करने ग्राम करही के महानदी स्थित रेत घाट में रेत उत्खनन करने गए थे। इसी तारतम्य में लेख है विगत सप्ताह करही रेत घाट से 9 वाहनों पर जप्ती की कार्यवाही की गई। जिसमें 7 ट्रेक्टर और 2 ट्रेलर थे। सभी वाहनों में रेत का परिवहन अवैध रूप से करने के कारण जप्ती की कार्यवाही कर थाना हसौद के सुपुर्द में दिया गया है एवं कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देशानुसार कार्यवाही निरंतर जारी है।

Latest News

आधी रात घर में घुसा ट्रेलर,वृद्ध की मौत

कोरबा,कोरबी-चोटिया (आधार स्तंभ) :  गुरुवार-शुक्रवार के मध्य आधी रात को लगभग 3:30 बजे एक घर में तेज रफ्तार ट्रेलर...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -