रेलवे के केबिन में जुआ,रेल कर्मी सहित आधा दर्जन लोग पकड़ाए

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : गेवरा रोड-चाम्पा रेल खंड पर कोथारी में रेलवे गेटमैन के केबिन के भीतर दबिश देकर उरगा पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा है। इनमें रेल कर्मी भी शामिल है। लगभग 50 से 60000 रुपये जुआ की रकम यहां से ताश की पत्तियों के साथ जप्त होने की सूत्रों से सूचना मिली है। दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस ने यहां दबिश दी तो रेल कर्मी अन्य लोगों के साथ जुआ खेलते पकड़ा गया। सूत्रों की माने तो इस मामले में जुआ खेलते पकड़े गए लोगों के सबूत मिटाने का भी काम हुआ है और मामले में लीपापोती का भी खेल हो रहा है। रेल कर्मी को छोड़ दिया गया है जबकि वही केबिन में जुआ खेलने के लिए प्रश्रय दे रखा है। रेलवे सिंग्नल गेटमैन के केबिन में जुआ पकड़े जाने व छोड़ने की चर्चा कोथारी में जमकर है।

Latest News

छत्तीसगढ़ : एसपी ने कुसुम प्लांट हादसे की जांच के लिए टीम का किया गठन

मुंगेली।' सरगांव के रामबोड़ स्थित कुसुम स्टील प्लांट हादसे के मामले की जांच में तेजी लाने के लिए विशेष...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -