लैब टेक्नीशियन की सड़क हादसे में मौत, ड्यूटी से लौट रहा था घर।।

Must Read

 बिलासपुर(आधार स्तंभ) : बिलासपुर में स्पोर्ट्स बाइक से फर्राटे मार रहे युवक ने टेक्नीशियन की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार युवक उसे छोड़कर भाग निकला।

पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मंगला के दीनदयाल कालोनी में रहने वाले मनीष शर्मा (45) लैब टेक्नीशियन थे। उनकी पोस्टिंग सिम्स के माइक्रोबाइलाजी विभाग में थी। रोज की तरह वह सोमवार की सुबह ड्यूटी पर गए थे। शाम करीब 5.30 बजे वह ड्यूटी के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।

Latest News

देश को 3 नए युद्धपोत मिले:मोदी बोले- ये तीनों मेड इन इंडिया, पहली बार डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट और सबमरीन एकसाथ कमीशंड हुए

मुंबई।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन वॉरशिप INS सूरत (डिस्ट्रॉयर), INS नीलगिरि (स्टेल्थ फ्रिगेट) और INS वाघशीर (सबमरीन) को...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -