कोरबा(आधार स्तंभ) : नई दिल्ली स्थित डा. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर मे 23 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे स्टूडेंट्स फार वन नेशन वन इलेक्शन समिटी मे देश भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों के छात्र नेताओ का का जमावड़ा होगा। जिसमें हिस्सा लेने के लिए अजय कंवर दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
इस समिट मे 35 वर्ष के कम उम्र के वे युवा नेता हिस्सा लेंगे जिन्हे छात्र राजनीती मे अच्छा खासा अनुभव रहा है। छत्तीसगढ़ से कुल 12 सदस्यों की प्रतिनिधि मंडल इस समिट मे भाग लेगा। इनमे कोरबा के अजय कंवर पूर्व उपाध्यक्ष अटल बिहारी बाजपेयी विश्वाविद्यालय बिलासपुर भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि अजय कंवर की पत्नी श्रीमती सावित्री कंवर अभी वर्तमान मे जिला पंचायत कोरबा की सदस्य है और वन विभाग की सभापति भी है। अजय कँवर विद्यार्थी परिषद मे जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक जिम्मेदारी निभा चुके है। बस्तर जैसे बीहड़ क्षेत्र मे भी संगठन मंत्री रह चुके है। वे भैसमा कालेज मे छात्र संघ अध्यक्ष व सचिव जैसे पद पर रह चुके है जिनका फायदा अभी के चुनाव मे उन्हें मिला।वर्तमान मे अजय कंवर जी अभी प्रदेश निति अनुसन्धान के दल सह नायक है। इस समिट मे देश के केंद्रीय मंत्री वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर अपने विचार प्रस्ताव सुझाव प्रस्तुत करेंगे।