वन विभाग के विभिन्न कार्यों के लिए निविदा भरने वाले ठेकेदारों को लगा झटका

Must Read

रायपुर/कोरबा(आधार स्तंभ) : वन विभाग के विभिन्न कार्यों के लिए निविदा भरने वाले ठेकेदारों को झटका लगा है। विभाग के द्वारा टेण्डर निरस्त कर दिए गए हैं। इस आशय का आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी (कैम्पा) छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के द्वारा समस्त मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय) को जारी किया गया है।

- Advertisement -

बता दें कि कैम्पा मद के एपीओ में स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए विभिन्न निर्माण सामाग्रियों एवं प्रयुक्त होने वाले विभिन्न मशीनरी को किराए पर लेने हेतु क्षेत्रीय स्तर पर निविदा के माध्यम से दर निर्धारण कर एक से अधिक एजेंसियों का चयन किया जाकर कार्य संपादन हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी।

इसके तहत कोरबा जिले के कोरबा व कटघोरा वनमंडल सहित संभाग के करीब ढाई सौ से तीन सौ ठेकेदारों ने टेण्डर डाला था। 30 व 31 जुलाई को टेण्डर भरे गए जिन्हें स्वीकृति भी मिल चुकी थी। ऐन वक्त पर शासन के निर्देशानुसार जैम पोर्टल में बिड डालकर न्यूनतम दर पर एजेंसियों का चयन करने तथा एजेंसियां उपलब्धता न होने पर उन कार्यों के लिए जैम पोर्टल में रजिस्टर्ड कराये जाने का विकल्प होने का उल्लेख करते हुए निर्देशित किया गया है कि-अत: निर्माण सामाग्रियों के क्रय एवं मशीनरियों को किराए पर लेने हेतु न्यूनतम दर निर्धारण एवं कार्य एजेंसियों को सूचीबद्ध करने के संबंध में जारी निविदाओं को निरस्त करने की कार्यवाही किया जावे।

Latest News

नेशनल हाईवे 130 के निर्माण में जमीन अधिग्रहण विवाद ने तूल पकड़ लिया

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा में नेशनल हाईवे 130 के निर्माण में जमीन अधिग्रहण विवाद ने तूल पकड़ लिया है।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -