बांकीमोंगरा(आधार स्तंभ) : जिले के बाँकीमोंगरा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी में बीते लगभग 10 वर्षों से सक्रिय व कद्दावर युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास ने आगामी नगर पालिक चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने की मंशा जताई है। इसके लिए उन्होंने नगर पालिका के समन्वयक गुलाब कमरों, पूर्व विधायक पुरसोत्तम कँवर, ज़िलाध्यक्ष सुरेंद्रप्रताप जायसवाल, संयुक्त महासचिव हरीश परसाई के समक्ष दावेदारी प्रस्तुत की है।
क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी सभी मित्रो से उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। उनके इस मंशा से क्षेत्र वासियों में भी हर्ष का माहौल है। उनके समर्थकों की बड़ी लंबी फेरिस्त है जो उन्हें पार्षद बनकर क्षेत्र की सेवा करते हुए देखना चाहते हैं। मधुसूदन दास बाँकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के बाँकी मोंगरा अंतर्गत कुदरीपारा वार्ड क्र.-15 सामान्य सीट से चुनाव लड़ेंगे। मधुसूदन द्वारा क्षेत्र के विकास के कार्यों के लिए आवाज बुलंद करते आये है एव लगातार समाज के उत्थान की दिशा में कार्य किए जाते रहे हैं। समाजसेवा के साथ साथ क्षेत्र के सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यों में उनकी हमेशा भागीदारी रहती है।
मधुसूदन दास का कहना है कि पार्षद बनकर वे क्षेत्र में दशकों से पसरी समस्याओं को दूर करना चाहते हैं। सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। गली गली में पक्के सड़क बनाने, नाली को ढकने इत्यादि क्षेत्र में कार्य कर वार्ड को सुंदर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन। उनका कहना है कि इसके लिए उन्होंने अपना स्वयं का मैनिफेस्टो तैयार किया है जिसके तहत क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य किए जाएंगे। उन्हें कांग्रेस पार्टी पर पूर्ण आस्था है। पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे जीतकर दिखाएंगे साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। मधुसूदन के चुनाव लड़ने की खबर से उन्हें साथी शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है। निश्चित रूप से मधुसूदन दास जैसे कद्दावर व युवा नेता को पार्षद टिकट मिलता है तो वे जितने का दमखम भी रखते हैं।