विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता रैली

Must Read

बरपाली(आधार स्तंभ) : शासकीय महाविद्यालय बरपाली में रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एड्स दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाला गया।

- Advertisement -

जनजागरूकता रैली महाविद्यालय बरपाली से गोद ग्राम डोंगरी भांठा तक निकाला गया एवं शपथग्रहण कराया गया। साथ ही भाषण, वाद-विवाद, पोस्टर, रंगोली आदि विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंबिका प्रसाद वर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी प्राचार्य डॉ ए के सिंह, डॉ मंजू पांडे, डॉ सी बी शर्मा, डॉ टी एल मिर्जा, प्रो एस के तांब्रे, प्रो आशीष वर्मा उपस्थित रहे। रेड रिबन क्लब के प्रभारी प्रो अरविंद कुमार खाखा एवं एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो लक्ष्मी साहू के द्वारा एड्स नियंत्रण के प्रति विस्तार से जानकारी दी गयी। छात्र-छात्राओं के द्वारा भाषण में मनहरण रात्रे, बबीता साहू के माध्यम से एड्स के नियंत्रण रोकथाम उपचार के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन कोमलेश वैष्णव के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में राजा, नवीन, कमल, आरती, याचिका, रेशमा, रितु रत्नाकर, सेवती, रानी, आंचल परासर, भूपेंद्र, जागृति, विधु, सायली, किरण की महती भूमिका रही ।

Latest News

तेलीबांधा में बड़ी धोखाधड़ी, तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक गिरफ्तार

रायपुर (आधार स्तंभ) :  तेलीबांधा पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला उजागर किया है, जिसमें तनु कंस्ट्रक्शन के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -