कोरबा (आधार स्तंभ) : एनटीपीसी कोरबा में 12 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक सब-जूनियर गर्ल्स टीम का कैम्प लगाया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अट्ठाईस खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें बीजापुर के तीन खिलाड़ी भी शामिल थे।
कैम्प के पश्चात अट्ठाईस खिलाड़ियों में से बाईस खिलाड़ियों का चयन स्किल के आधार पर नेशनल टीम के लिए किया गया, जिसमें बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के तीनों खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ टीम के लिये हुआ जिसमें नमिता तेलम, सेवंती ओयम और अलपा कोरम है। बंगाल में छत्तीसगढ़ की टीम तीन मैच खेलेगी छत्तीसगढ़ का पहला मैच आसाम से दूसरा मैच दिल्ली से एवं तीसरा मैच पश्चिम बंगाल से खेलेगी।