बरपाली(आधार स्तंभ) : शासकीय महाविद्यालय बरपाली द्वारा परिक्षेत्र स्तरीय हैंडबॉल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10.12.2024 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय महाविद्यालय बरपाली प्राचार्या डॉ. तारा शर्मा के द्वारा भारत माता की तैल्य चित्र पर पुष्पार्पण, दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजन कर किया गया।
तत्पश्चात ई वी पीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के क्रीड़ा अधिकारी प्रो.बी.एस. राव ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया और खेल भावना खेलने हेतु अभिप्रेरित किया। शासकीय महाविद्यालय बरपाली के प्राचार्या डॉ. तारा शर्मा ने खेल के माध्यम से राष्ट्र निर्माण एवं अनुशासन तथा व्यक्तित्व निर्माण की बात कही। परिक्षेत्र स्तर इस क्रीडा प्रतियोगिता में शासकीय ईवीपीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के पुरुष एवं महिला हैंडबॉल टीम, शासकीय महाविद्यालय भैसमा की पुरुष एवं महिला टीम ,शासकीय महाविद्यालय बरपाली के पुरुष एवं महिला हैंडबॉल टीम ,शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार की पुरुष हैंडबॉल टीम ने भाग लिया।
सेक्टर स्तरीय इस प्रतियोगिता में शासकीय ईवीपीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा की पुरुष एवं महिला दोनों टीमें विजेता रही तथा शासकीय महाविद्यालय बरपाली के पुरुष एवं महिला दोनों टीमें उपविजेता रहे। इस कार्यक्रम में ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार की क्रीड़ा अधिकारी नंदिता महंत ,शासकीय ईवीपीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के क्रीड़ा अधिकारी प्रो. बी एस राव, शासकीय महाविद्यालय बरपाली की क्रीड़ा अधिकारी सुश्री कमला सिदार कोच के रूप में श्री हरभजन, श्री धीरज ,श्री साहनी चौहान श्री कुनाल और महाविद्यालय के डॉ. ए के सिंह, प्रो.एस के तांब्रे, डॉ. टी.एल. मिर्झा, प्रो.डी के चंद्रा, श्री आशीष वर्मा , श्री डी डी महंत, सुश्री आयुषी बड़गे, श्री कोमलेश वैष्णव, एवं कर्मचारीगण सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।