शासकीय महाविद्यालय बरपाली का रा.से.यो.सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

Must Read

 

- Advertisement -

कोरबा (आधार स्तंभ) : शासकीय महाविद्यालय बरपाली कोरबा, संबद्ध अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर(छ.ग.) राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर प्राचार्य महोदया डॉ.तारा शर्मा की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में दिनांक 5.12.2024 से 11. 12.2024 तकमेरा युवा भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” थीम पर शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जर्वे विकासखंड करतला जिला कोरबा में आयोजित किया गयाl

शिविर में प्रतिदिन शिविर दिनचर्या के अनुरूप कार्यक्रम संपन्न हुआ शिविर का समापन 11.12.2024 बुधवार को अभ्यागत श्रीमती गणेशी कंवर सरपंच ग्राम पंचायत जर्वे, जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मीन बाई कंवर एवं डॉ. ए के सिंह, डॉ.टी एल मिर्झा,श्री ए के बर्मन प्रधान पाठक , श्री आर बरेठ, श्री टी आर साहू शिक्षक के द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, पुष्पार्पण एवं काजल, आंचल, प्रेमलता के द्वारा सरस्वती वंदना कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन की कड़ी में श्री बर्मन प्रधान पाठक के द्वारा स्वयंसेवकों को एक छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से जागरूक संदेश दिया।

डॉ. टी एल मिर्झा ने शिविरार्थियों को सात दिन के दिनचर्या में जो कुछ सीखे है, उसको अपने जीवन में अनुकरण करने हेतु अभिप्रेरित किया। जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मीन बाई कंवर ने स्वयं सेवकों को सात दिवस में जिस प्रकार से अनुशासित होकर रहे है उसी प्रकार से ही सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु संबोधित किया, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए के सिंह ने सभी शिविरार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिविर मे जो कुछ सीखा उसको अपने जीवन में अमल करे, तत्पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर गठित दल शहीद वीर नारायण सिंह, पंडित सुंदरलाल शर्मा, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव, डॉ. खूबचंद बघेल, रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, अहिल्याबाई होल्कर, रानी पद्मावती के सभी दलनायक एवं साथियों को सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रमाण-पत्र अतिथियों के द्वारा वितरण किया गया। तत्पश्चात रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरविंद कुमार खाखा के द्वारा सभी अभ्यागत एवं शिविरार्थियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. लक्ष्मी साहू के द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री डी डी महंत,श्री आशीष वर्मा,श्री कोमलेश वैष्णव एवं शिविरार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संचालन करने ग्रामीण सहयोगी के रूप में श्री अजय प्रजापति, श्री रघुनाथ मरार,श्री अमर सिंह कंवर,श्री ओम प्रकाश का उत्कृष्ट योगदान रहा।

Latest News

HPCL Recruitment 2025: एचपीसीएल में ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर नौकरी पाने का मौका, 13 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए बड़ी खबर ही। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -