सक्ती (आधार स्तंभ ) : भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा “नशामुक्त भारत अभियान” (एनएमबीए) के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में आज मादक द्रव्यों के खिलाफ देशव्यापी सामूहिक शपथ समारोह कार्यक्रम आयोजन के क्रम में जिला कलेक्टर कार्यालय सहित जिले के विभिन्न स्थलों पर शपथ एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसके अनुक्रम में “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” थीम पर शपथ ग्रहण एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई।
नशा मुक्त भारत अभियान में युवाओं को जोड़ने एवं उनके उर्जाओं का सदुपयोग करने तथा मद्यपान एवं धुम्रपान के दुष्प्रभाव को बताने के लिये आज विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय परिसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा सहित विभिन्न स्टाफ व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।