सब डिविजनल ऑफीसर संजय त्रिपाठी पर हमला कर सिर फोड़ने की घटना में नया मोड़

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में पदस्थ सब डिविजनल ऑफीसर संजय त्रिपाठी पर गौरेला में वन मंडल कार्यालय परिसर में आज दोपहर हमला कर सिर फोड़ने की घटना में दोपहर बाद नया मोड़ आ गया। बाबू परमेश्वर गुर्जर पर हमला करने का आरोप लगा है, उसने अपने बयान में कहा है कि उसने मारा नहीं बल्कि अपना बचाव किया और एसडीओ स्वयं फर्श पर गिरकर चोटिल हुए हैं।

- Advertisement -

इस घटना को लेकर प्रारंभिक तौर पर जो तात्कालिक जानकारी सामने आई थी, उसके मुताबिक पेंड्रा वन विभाग कार्यालय में पदस्थ बाबू परमेश्वर गुर्जर के खिलाफ फर्जी सर्टिफिकेट के मामले में विभागीय जांच जारी है। जांच अधिकारी रामकुमार सिदार आज शुक्रवार को 11 बजे करीब जांच में पहुंचे थे। मामले की गवाही में कटघोरा एसडीओ संजय त्रिपाठी भी आये हुए थे। इसी दौरान बाबू ने त्रिपाठी पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे त्रिपाठी का सिर फटने की जानकारी आम हुई। त्रिपाठी को गौरेला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

इस मामले को लेकर दोपहर बाद बाबू परमेश्वर गुर्जर का एक वीडियो बयान सामने आया जिसमें उसने कहा है कि- वह अपनी ड्यूटी पर गया था, किसी मामले में एसडीओ संजय त्रिपाठी आए थे और एसडीओ कार्यालय के बाहर उसे (बाबू को) देखकर गाड़ी रोक कर उतरे और ड्राइवर के साथ उस पर हमलावर होने लगे। बाबू ने अपना बचाव किया और इस दौरान एसडीओ स्वयं ही फर्श पर गिरकर सिर में चोट लगने से चोटिल हो गए। बाबू अपनी जान बचाने वहां से भाग निकला।

 

Latest News

पूर्व मंत्री कवासी लखमा से आज ED करेगी पूछताछ

रायपुर।' छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -