सक्ती जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी विभागो के अधिकारियो की ली समीक्षा बैठक

Must Read

 

 

 

सक्ती जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी विभागो के अधिकारियो की ली समीक्षा बैठक

केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओ का जमीनी स्तर पर करे बेहतर क्रियान्वयन-प्रभारी मंत्री

- Advertisement -

 

सक्ती (आधा स्तंभ) : महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जिले में कार्यरत सभी विभागो के अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनहितकारी योजनाओ का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करते हुवे आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को समाज को बेहतर और सुदृण बनाने की दिशा में जिम्मेदारीपूर्वक कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सक्ती जिले के सभी विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के साथ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही इस अवसर पर प्रभारी मंत्री, सांसद सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पर बादाम का पौधा भी लगाया गया। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, जिला पंचायत सदस्य श्री टिकेश्वर गबेल, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो, डीएफओ श्रीमती प्रियंका पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, जिला पंचायत परियोजना निदेशक श्री बी पी भारद्वाज, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, एसडीएम डभरा श्री बालेश्वर राम, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, श्री कृष्णकांत चंद्रा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी से पूरक पोषण आहार, गर्भवती महिलाओ की संख्या, पोषण पुनर्वास केंद्र, दिशा भ्रमण कार्यक्रम, मातृत्व वंदना योजना, सुकन्या समृधि योजना, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना सहित अन्य विभिन्न विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने महतारी वंदन योजना के लक्ष्य और उसके विरुद्ध किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने महतारी वंदन योजना अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का फॉर्म भरवाकर उन्हें लाभान्वित कराए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के उपसंचालक द्वारा खरीफ वर्ष 2024 के लिए बीज उपलब्धता, भंडारण और वितरण की जानकारी, रासायनिक उर्वरक भंडारण और वितरण की जानकारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रगति की स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग, ई केवायसी, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, आत्मा योजना सहित कृषि विभाग अंतर्गत संचालित अन्य विभिन्न केंद्र और राज्य पोषित योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग के उपसंचालक को किसानों को विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने कहा। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंडवार सीएचसी, पीएचसी, एमसीएच, शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए किया जा रहे उपायों सहित अन्य विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। जिस पर प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ को पानी के शुद्धिकरण के लिए मितानिनों, एएनएम आदि के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी से जिले में संचालित प्राथमिक पीएम श्री विद्यालय, पाठ्य पुस्तक वितरण, अध्ययन अध्यापन के कार्य सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ईई से जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी लेते हुए फील्ड में जाकर जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करते हुए निर्धारित ग्राम पंचायतों में गुणवत्तापूर्ण ढंग से नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार प्रभारी मंत्री द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत सृजित मानव दिवस प्रगति रिपोर्ट, जिले में पौधरोपण के कार्यों, मजदूरी भुगतान प्रोग्रेस रिपोर्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान, बैंक लिंकेज सहित अन्य आवश्यक कार्यों की जानकारी ली गई।

प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ऐसे कार्य जिनका प्रथम किस्त स्वीकृत हो चुके है उनका निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग अंतर्गत प्रगतिरत निर्माण कार्य की जानकारी ली गई। प्रभारी मंत्री द्वारा राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए नामांतरण, बंटवारा जैसे कार्यों के लिए आमजन को भटकना न पड़े इसका ध्यान रखते हुए सुव्यस्थित और तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा मत्स्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, सिचाई विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, आयुष विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, उद्यानिकी विभाग, रेशम विभाग, श्रम विभाग, आदिवासी विकास विभाग, आबकारी विभाग सहित अन्य सभी विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए है।

प्रभारी मंत्री, सांसद और कलेक्टर ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत किया साफ सफाई

आज कलेक्टर कार्यालय परिसर पर प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े और कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई किया और स्वच्छता का संदेश दिया।

प्रभारी मंत्री द्वारा राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम सहित अन्य कार्यों के संबंध में दिए गए निर्देश

समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई साथ ही अन्य संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए विविध कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए गए l उनके द्वारा विशेष रूप से एनीमिया जांच, वजन त्यौहार एवं पोषण के संबंध में किशोरी, बालिकाओं एवं स्कूली छात्राओ के लिए कार्यशाला आयोजित करने के संबंध में महिला एवं बाल विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही इन सब गतिविधियों का प्रतिदिन डैशबोर्ड में एंट्री करने के संबंध में भी निर्देशित किया गया ।

Latest News

CRPF ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा प्रभावित इलाकों में तीन नए शिविर स्थापित किए

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा प्रभावित जिलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने तीन नए अग्रिम...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -