सरकार लाभ लेकर बीमारी दे रही कोरबावासियों को, सांसद ज्योत्स्ना ने उठाए सवाल

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा लोकसभा क्षेत्रवासियों की प्रदूषण संबंधी समस्या और इससे उत्पन्न हो रही बीमारियों के बारे में सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत ने सदन में आवाज उठाई। उन्होंने बताया कि किस तरह से प्रदूषण की मार कोरबावासी झेल रहे हैं और किस-किस तरह की बीमारियां हो रही हैं। इनकी रोकथाम के लिए जो प्रयास हो रहे हैं वह भी काफी नहीं हैं।

- Advertisement -

 

 

सांसद ने कहा कि कोरबा जिले में संचालित विभिन्न संयंत्रों से सरकार लाभ तो ले रही है लेकिन इसके बदले में क्षेत्र वासियों को बीमारियां मिल रही हैं।

 

उन्होंने सदन को बताया कि दिल्ली के प्रदूषण से बदतर स्थिति कोरबा लोकसभा क्षेत्र की है, कोरबा में एयर क्वालिटी 400 है, जो गंभीर है। पावर प्लांट के कारण वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। क्षेत्र में मौजूद पावर प्लांटों से बिजली का उत्पादन होता है लेकिन कई गुना ज्यादा राखड़ पैदा होती है जिसे अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया जाता है जिसके कारण यहां पर बहुत सारी बीमारियां भी हो रही है। साथ ही वायु और जल प्रदूषण हो रहा है। सरकार पॉवर प्लांट्स से फायदा तो ले रही है, लेकिन बदले में जनता को कई सारी बीमारियां दे रही है जिसमें अस्थमा, टीबी, कैंसर तक शामिल हैं। वायु प्रदूषण से प्रभावित होकर प्रतिदिन 500 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। मैं सरकार से पूछना चाहती हूं कि इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए सरकार ने क्या योजना बनाई है?

 

हालांकि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने देश भर में पर्यावरण सुधारों पर हो रहे कार्यों के जरिये सवालों के जवाब दिए किंतु यह जवाब कितने कारगर हैं और पर्यावरण विभाग के अधिकारी कितनी जिम्मेदारी और संजीदगी/गंभीरता से मॉनिटरिंग करते हैं, यह तो समस्याओं को झेल रही कोरबा जिला व संसदीय क्षेत्र की जनता बखूबी जान

ती है।

 

Latest News

तेलीबांधा में बड़ी धोखाधड़ी, तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक गिरफ्तार

रायपुर (आधार स्तंभ) :  तेलीबांधा पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला उजागर किया है, जिसमें तनु कंस्ट्रक्शन के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -