सक्ती (आधार स्तंभ) : 31 अक्टूबर 2024 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वी जयंती के अवसर पर आज कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो की उपस्थित में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से सामुदायिक भवन सक्ती तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री तोपनो ने आज सुबह 7 बजे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती परिसर पर हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ में शामिल दल को रवाना किया l एकता दौड़ में युवा, बच्चे सहित जिलेवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुवे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने एकता दौड़ में शामिल सभी लोंगों का स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुवे कहा कि 31 अक्टूबर 2024 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुवे एकता का संदेश देने के लिए आज एकता दौड़ का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश को एकजुट करने में सरदार पटेल का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बटे हुवे भारत देश को एक कर नए भारत निर्माण में योगदान दिया है। कलेक्टर ने कहा कि एकता और संवेदनशीलता के साथ ही एक अच्छे समाज का निर्माण करते हुवे देश को सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी लोंगों को एकता की भावना का परिचय देते हुए देश के विकास में योगदान देने की बात कही l इसी क्रम में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा ने संबोधित करते हुवे कहा कि हमारे देश में रियासतें बटी हुई थी। जिनकी एकता के लिए सरदार पटेल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती श्री अरूण कुमार सोम ने संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल को लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है। जिनकी जयंती पर आज एकता दौड़ का आयोजन किया गया है। आज का यह दौड़ एकता का संदेश देने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने एकता दौड़ में स्वस्फूर्त बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले सभी लोगो को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में जिला खेल अधिकारी श्री हरी पटेल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता देवाशीष बनर्जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री के एस पैकरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, एसडीएम सक्ती श्री अरूण सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, तहसीलदार सक्ती डॉ. रवि शंकर राठौर, सीएमओ सक्ती श्री संजय सिंह, जिला खेल अधिकारी श्री हरी पटेल, बड़ी संख्या में जिलेवासी, युवा, छात्र-छात्राए सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।