कोरबा(आधार स्तंभ) : SECL कोरबा क्षेत्र के सरायपाली खदान (पाली ब्लॉक) में की गई मारपीट का वीडियो सामने आया है। इस घटना को शिकायत उपरांत गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन की ओर से एक्शन लिया गया है।
जारी कार्यालयीन आदेश में महाप्रबंधक(खनन) ने कहा है कि-रूपचंद देवांगन पिता स्व. बजरंग लाल, जूनियर टेक्निकल इंस्पेक्टर, सराईपाली ओसीएम द्वारा यह शिकायत प्राप्त हुई है कि जिसमें यह लेख किया गया है कि, दिनॉकः 15.08.2024 को रोशन ठाकुर, सौरभ श्रीवास, लाला ठाकुर, सूरज एवं उनके साथियों द्वारा नया सब एरिया ऑफिस के पास मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस कारण से अधोहस्ताक्षरी के अग्रिम आदेश तक सराईपाली ओसीएम के खदान परिसर में प्रवेश के लिए रोशन ठाकुर, सौरभ श्रीवास, लाला ठाकुर, सूरज निवासी-पाली, जिला-कोरबा (छग) को प्रतिबंधित किया जाता है।