साइकिल मिलने से स्कूली बच्चों के चेहरे पर आयी मुस्कान

Must Read

 

- Advertisement -

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय तिलकेजा में छात्राओं के लिए खुशियों भरा दिन रहा. स्कूल के कक्षा नवमी के छात्राओं को सरस्वती साइकिल का लाभ दिया गया। 

कार्यक्रम में SMDC तिलकेजा अध्यक्ष किशन साव सरपंच कुल सिंग कंवर व ग्राम ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए। इनके हाथों साइकिल का वितरण किया गया। छात्राें द्वारा आये अतिथियों का अभिनंदन किया गया। 9वीं क्लास के छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। छात्राओं ने साइकिल मिलने की खुशी सामूहिक रूप से साइकिल की घंटी बजाकर जाहिर की और छत्तीसगढ़ सरकार का आभार जताया। इस दौरान अध्यक्ष किशन साव ने कहा कि सरकार द्वारा जो साइकिल दिया गया है, वह गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई में जाने-आने में सहूलियत होगी। सभी छात्राओं को अच्छे से पढ़ाई कर बेहतर परिणाम के साथ अपने माता-पिता सहित कोरबा जिले का नाम रोशन करना है। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं सरपंच कुल सिंग कंवर ने सरकार के प्रयास की सराहना की। बताया कि इससे स्कूली छात्रों को स्कूल पहुंचने में सहूलियत होगी। साइकिल मिलने पर छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है उत्साहित छात्राओं का कहना था कि निःशुल्क साइकिल मिलने की उन्हें काफी खुशी है।

वे जल्दी स्कूल पहुंच सकें इस दौरान SMDC तिलकेजा अध्यक्ष श्री किशन साव , सरपंच श्री कूल सिंह कंवर , सदस्यगण लहरूमन कर्ष , मनहरण उरांव ,उत्तम राव भोंसले , जगदीश नवरंग , अजय कौशिक , श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल ,प्राचार्य श्री एम आर श्रीवास , व्याख्यातागण श्री आर पाण्डेय , श्री बी आर साहू , श्रीमती पी एल राठौर द्वारा किया गया ।

सरस्वती साइकिल प्रभारी श्रीमती नीतू मिश्रा , श्री पटवा , श्री कंवर , श्री बरेठ , श्री तंवर ,श्री जितेन्द्र शर्मा ने सम्पूर्ण कार्यक्रम को व्यवस्थित किया ।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री आर के जायसवाल ने किया ।

Latest News

नए साल से पहले साय सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, 13 एडिशनल एसपी का तबादला

रायपुर. नए साल से पहले साय सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया है. इसमें 13 एडिशनल...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -