बिलासपुर (आधार स्तंभ) : सकरी थाना क्षेत्र ग्राम घुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर software Engineer के घर पर चोरों ने रविवार की रात धावा बोल दिया। सोने की अंगूठी, चेन समेत दो तोला सोना और 20 हजार रुपए कैश चोरी करके ले गए। घुरू गोकुल धाम क्षेत्र निवासी विमल केशरवानी साफ्टवेयर इंजीनियर है। वह मां व पत्नी के साथ रहता है। दो महीने से मां और पत्नी पारिवारिक कारणों से बाहर हैं।बजे 20 जुलाई की रात 8 वह घर में ताला लगाकर काम से गोड़पारा स्थित घर चला गया। रविवार दोपहर 1 बजे जब वह लौटा, तो देखा कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। घर के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा है। दोनों आलमारी खुली मिली। उसमें रखा एक तोला वजनी सोने की चेन, एक तोले की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल और कैश 20 हजार रुपए गायब था। इंजीनियर की रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज कर पतासाजी कर रही है।