कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के स्वास्थ्य विभाग का इतना बुरा हाल है कि मरीज को ले जाते समय एम्बुलेंस रास्ते में खराब हो जाती है फिर अगले एम्बुलेंस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। इस बीच अगर कोई मरीज गंभीर हालत में हो तो फिर उसका तो भगवान ही मालिक है।
ऐसी ही एक घटना आज बरपाली में देखने को मिला। जिला अस्पताल कोरबा में पतरापाली से एक मरीज दिलबोध यादव उम्र 42 वर्ष को दो दिन पहले इलाज के लिए भर्ती किया गया था। जिसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने से आज मरीज को रायपुर रिफर कर दिया गया। जिसको जिले के स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस (108) आज शाम करीब साढ़े चार बजे लेकर जिला अस्पताल से निकली और बरपाली से पहले एम्बुलेंस खराब हो गई। जिसको किसी तरह धक्का देते हुए बरपाली के चौक तक लाया गया। फिर एम्बुलेंस के स्टाफ द्वारा गाड़ी बिगड़ने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देकर दूसरा एम्बुलेंस भेजने को कहा गया किन्तु करीब दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई एम्बुलेंस मरीज को लेने नहीं पहुंची।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस और अन्य गाड़ियों के मेन्टेनेन्स हेतु प्रतिवर्ष लाखों रुपये खर्च किया जाता है किंतु फिर भी गाड़ियों की ऐसी स्थिति से स्पष्ट प्रतीत होता है कि मेंटनेंस के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जाती है। इससे लगता है कि मेंटनेंस के पैसों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बंदरबांट कर लिया जाता है। ऐसे में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है और इससे किसी मरीज की जान चली जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? समाचार लिखे जाने तक मरीज हेतु दूसरी एम्बुलेंस नहीं भेजा जा सका है।