कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा के वार्ड नंबर-1 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद निजी जमीन पर बनी सीसी सड़क और नाली को तोड़ दिया गया। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की, जिसे लेकर पार्षद और स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है।
नगर निगम कोरबा के राताखार बस्ती स्थित नहर रोड के किनारे नगर निगम ने ही सीसी सड़क और नाली बनाई थी। बाद में पता चला कि यह निजी जमीन पर बनाई गई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम की टीम मंगलवार को बुलडोजर के साथ पहुंची और सीसी सड़क को उखाड़ने लगी। जिस जमीन से सीसी सड़क को उखाड़ी गई है, वह हरदीप सिंह राजपाल की है।
सीसी सड़क तोड़े जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया । वार्ड पार्षद रवि चंदेल का कहना है कि साजिश के तहत नाली और सड़क को तोड़ा गया है। आदेश पर स्टे लेने के लिए पार्षद ने हाईकोर्ट की शरण में जाने की बात कही है। पार्षद रवि चंदेल ने बताया कि बस्तीवासियों की सुविधा के लिए निगम ने सीसी रोड और नाली बनाई थी, लेकिन निजी जमीन बताकर हाईकोर्ट के आदेश पर तोड़ दी गई। जब जमीन निजी थी तो निगम ने बनाया क्यों और बनाया तो तोड़ा क्यों?
कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अधिकारी योगेश राठौर टीम के साथ नजर आए। वहीं कोरबा पटवारी भी मौजूद थे, जिन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया था।