होटल में पार्टी मना रहे युवकों में विवाद, चले लात घूंसे

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : शहर के ह्रदय स्थल में स्थित होटल जश्न रिसॉर्ट में पार्टी कर रहे युवकों में विवाद हो गया। बात बढ़ी तो नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। इस दौरान दो पक्षों में जमकर लात घूंसे चले, देर रात जमकर मारपीट हुई। देर रात हुए मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए हैं। इस पूरे घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां तुलसी नगर मुख्य मार्ग पर स्थित जश्न रिजॉर्ट होटल में ट्रक के एक निजी कंपनी द्वारा पार्टी का आयोजन किया था। कई ट्रक मालिक पार्टी में शामिल हुए थे। सभी पार्टी का आनंद ले रहे थे, इसी बीच दो पक्षों में मामूली बात को लेकर अचानक विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दो पक्ष आपस में भिड़ गए और उनमें जमकर मारपीट हो गई। होटल में देर रात तक यह हंगामा चलते रहा। वीडियो में एक दूसरे को लात-घुसों से मारते पीटते नजर आए। हंगामा की जानकारी पर होटल संचालक मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें शांत कराया गया। इस मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए, एक को सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं।

Latest News

तेलीबांधा में बड़ी धोखाधड़ी, तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक गिरफ्तार

रायपुर (आधार स्तंभ) :  तेलीबांधा पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला उजागर किया है, जिसमें तनु कंस्ट्रक्शन के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -