चौकी मोरगा पुलिस के द्वारा अलग अलग मामले के दो नाबालिग बालिकाओ को रिपोर्ट के दूसरे दिन किया दस्तयाब
01 नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार भेजा गया जेल
01 नाबालिग बालिका से अनाचार करने वाले विधि विरुद्ध बालक को 24 घण्टे के भीतर निरूद्ध कर किया गया किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश
नाम आरोपी-
01. धर्मेन्द्र शर्मा पिता लालजी शर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन माचाडोली थाना बांगो जिला कोरबा (छ०ग०)नाम आरोपी- विधि से संघर्षरत बालक
कोरबा (आधार स्तंभ) : चौकी मोरगा क्षेत्रांतर्गत अलग अलग दो मामले के प्रार्थी चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज करायें कि उनके नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चौकी मोरगा थाना बांगो में पृथक पृथक अपराध कमांक 0/2024 धारा 137 (2), बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अति०पु० अधीक्षक महोदय श्रीमति नेहा वर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा श्री पंकज ठाकुर तथा थाना प्रभारी बांगो लक्ष्मण खुंटे को घटना के बारे में अवगत कराया गया उनके मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरी० नवीन पटेल के नेतृत्व में हमराह स्टाफ मोरगा के द्वारा आरोपियों की धर पकड़ के लिए रवाना हुए पुलिस के द्वारा 24 घण्टे के भीतर दोनो मामले के अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब किया गया एवं एक प्रकरण के आरोपी धर्मेन्द्र शर्मा पिता लालजी शर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन माचाडोली थाना बांगो जिला कोरबा (छ०ग०) एवं विधि विरूद्ध बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां आरोपी धर्मेन्द्र शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया एवं विधि विरूद्ध बालक को संप्रेक्षण गृह कोरबा में दाखिल किया गया है।
उक्त मामले में उप निरी० श्री नवीन पटेल, स०उ०नि० समेदास खाण्डेकर, प्रआर0 268 बलदेव सिंह, प्रआर0 417 सुरेष मणि सोनवानी, आर0 455 देवेन्द्र पैकरा, आर0 641 सरजीत सिंह, आर० 63 महिपाल सिंह, आर0 126 प्रशांत भास्कर का सराहनीय भूमिका रही।