रायपुर। गुरुवार की सुबह-सुबह रायपुर में बड़ी घटना घटी।
रायपुर(आधार स्तंभ): जानकारी के मुताबिक चलती बैटरी गाड़ी में आग लग गई। एक शख्स रायपुर एयरपोर्ट से लौट रहा था, इस दौरान यह घटना घटी है। बैटरी गाड़ी में सवार शख्स ने बताया कि जलने की गंध आने पर उन्होंने बाइक रोका और आग भभक पड़ी। फ़िलहाल समय रहते शख्स ने सूझबूझ से अपनी जान बचा ली है। मौके से गुजर रहे लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है। बता दें कि पूरा मामला अमलीडीह-माना रोड की है।