रायपुर(आधार स्तंभ) :– प्रार्थीया ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग लड़की घर से नया रायपुर घुमने जा रही हूं कहकर निकली है जो अभी तक वापस नही आई है। जिस पर प्रार्थि के रिपोर्ट पर गुमशुदा बालिका नाबालिग होने से थाना सिविल लाईन मं अपराध क्रमांक 287/22 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन की पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की की पतासाजी करते हुए नाबालिग लड़की को आरोपी नरेश, जगत पिता स्व. श्री डमरू जगत, उम्र 24 साल, पता डी.एन.के. कालोनी ग्राउंड के पीछे, कोण्डागांव के कब्जे से बरामद किया गया। नाबालिग लड़की से पूछताछ करने पर आरोपी नरेश जगत द्वारा उसके साथ शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना बताये जाने पर आरोपी नरेश जगत को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।