कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले में हादसों का दौर लगातार जारी है, आज सुबह ही एक बोलेरों चालाक ने स्कूटी सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई, उसके बाद फिर थोड़े ही देर बाद बस व ऑटो में जोरदार भिड़ंत हुई है, जिसमे ऑटो सवार यात्रियों को गम्भीत चोटें आई है .घटना में 3 महिलाए घायल बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि ऑटो सवार यात्री परिवार संग मंदिर दर्शन को जा रहा थाी यह पूरी घटना सीतामणी के गौमाता चौक के पास हुई जिसमे बस ने ऑटो को टक्कर मार दी I इस घटना में ऑटो में सवार 5 लोगों जख्मी हुए है, ऑटो में सवार होकर एक ही परिवार के तीन महिला एक बच्ची मंदिर दर्शन करने जा रहे थे I तभी तेज रफ्तार से आ रही बस ने ऑटो को टक्कर मार दी घटना से ऑटो के परखच्चे उड़ गए Iऑटो में बैठे सभी लोग चोटें आई जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया I जहाँ जख्मी हुए लोगो का उपचार जारी है I