चोरी के मोबाईल बेचने आए दो लड़के गिरफ्तार

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : भवन के पास झारखण्ड राज्य से आये 02 तड़के बहुत सारा पुराना मोबाईल फोन रखे है तथा विक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहे है| की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्संबंध में अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया बाद मुखबिर के बताएं अनुसार हमराह स्टाफ एवं तुलसीनगर सामुदायिक भवन के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताए हुलिये के 02 लडकों को पकड़ा गया, जिन्होने पुछताछ पर अपना अपना नाम मनोरंजन कुमार मण्डल पिता श्रीराम मण्डल उम्र 24 साल सा० महाराजपुर बाजार थाना तालझाड़ी जिता साहेबगंज (झारखण्ड) एवं लोबिन कुमार महतो पिता लक्ष्मीप्रसाद महतो उम्र 28 सात सा० बाबुपुर थाना तीनपहाड़ जिला साहेबगंज (झारखण्ड) का होना बताए, जिनसे कोरवा आने जाने का कारण पुछने पर टाल मटोल करने लगे तथा कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने गांव से आकर बाजारों में चोरी करना बताएं। उनके द्वारा बुधवारी बाजार, कोरवा में मोबाईल चोरी करना बताए जिनके कब्जे में रखे एक नीला रंग वेग को चेक करने पर चौकी सीएसईबी जिला कोरबा के अपराध कमांक 346, 349/2024 धारा 379 भा०द०वि० में चोरी गए 02 नग मोबाईल फोन को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4) दं.प्र.सं./ 379,34 भा०द०वि० कायम किया गया। आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

Latest News

बाघिन ने 2 मवेशियों को घायल किया,हाथी ने किसान का घर तोड़ा

कोरबा,कोरबी-चोटिया(आधार स्तंभ) :  जिले के कटघोरा वन मंडल में पिछले एक सप्ताह से बाघ की दहशत में रह रहे...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -