कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलने से किसान सब्जी उत्पादन में रूची ले रहे हैं, जिससे जिले के शहरी व ग्रामीण अंचलों में सब्जी उत्पादन के रकबे में वृद्धि हुई है। जिले के पॉचों विकासखंड में कुल 22733 हेक्टेयर सब्जी का रकबा है। जिसके अंतर्गत विकासखंड कोरबा के – कोरकोमा, बेंदरकोना, भटगांव, चिर्रा भेलवाटार, विकासखंड करतला के चैनपुर, नोनबिर्रा, कनकी, चिचोली, जमनीपाली, विकासखंड कटघोरा के – कसईपाली एवं भिलाईबाजार विकासखंड पाली के – हरदीबाजार, डांगानाला, चैतमा, लाफा, पोलमी, विकासखंड पोड़ीउपरोड़ा के – नगोई, पसान, जटगा, मोरगा कलस्टर शामिल हैं। इन क्लस्टरों में छोटे बड़े समस्त ग्राम शामिल हैं। किसानों द्वारा इनमें मुख्यतः सब्जी की खेती की जा रही है। कलस्टर निर्माण हेतु विभाग द्वारा ऐसे ग्रामों के समूहों का चयन किया जाता है, जिसमें 15 से 20 हेक्टेयर में सब्जी की खेती की जाती है, साथ ही जानवरों से फसल की सुरक्षा हेतु बचाव एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता होती है। उक्त सुविधा उपलब्ध होने पर ही कलस्टर का निर्माण किया जाता है। सहायक संचालक उद्यानिकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत वर्ष 2023-24 में कुल 718 हेक्टेयर में सब्जी क्षेत्र विस्तार हेतु विभागीय लक्ष्य प्राप्त था, जिसमें से 195 हेक्टेयर में स्वयं से सब्जी की खेती करने वाले उद्यानिकी कृषकों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के तहत् अनुदान भुगतान किया गया है एवं 523 हेक्टेयर में किसानों को बीज वितरण किया गया है जिसमें कुल 949 कृषक लाभान्वित हुये हैं।
कोरबा जिले में जिला खनिज संस्थान न्यास मद से मॉडल के रूप में कुल 8 सोलर कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की गई है। जिले के विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा के जटगा कलस्टर में ग्राम पचधार में 5 एकड़ में कृषक श्री कमल नारायण के द्वारा पपीता पौध रोपण कराया गया है। जिससे कृषक को आय प्राप्त हो रही है। विभाग द्वारा कृषक को मल्चिंग शीट एवं पैक हाऊस में अनुदान का लाभ दिया गया है। इस वर्ष राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत सब्जी/मसाला क्षेत्र विस्तार में कुल 215 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त है। सब्जी/फल एवं अन्य घटकों का लाभ लेने हेतु कृषकगण विकासखंड के अपने नजदीकी शासकीय उद्यान रोपणियों में सम्पर्क कर सकते हैं। जिसके अंतर्गत कोरबा विकासखण्ड के पताड़ी में स्थित शासकीय उद्यान रोपणी में श्रीमती संजना बंजारे, वरिष्ठ उद्यानिकी विस्तार अधिकारी 7697678999, करतला के शासकीय उद्यान रोपणी पटियापाली में श्री डी.पी. मिश्रा उद्यानिकी विस्तार अधिकारी 9907905061, कटघोरा के शासकीय उद्यान रोपणी पंडरीपानी में श्री अर्जुन सिंह मरावी उद्यानिकी विस्तार अधिकारी 9131902927, पोड़ी-उपरोड़ा के शासकीय उद्यान रोपणी नगोई में श्री सर्वेश पटेल ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी 8103752184 एवं पाली के शासकीय उद्यान रोपणी पोड़ी लाफा में श्री अर्जुन सिंह मराबी उद्यानिकी विस्तार अधिकारी 9131902927 से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही इन रोपणियों में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे भी उपलब्ध है जिसे सस्ते दर पर नगद क्रय किया जा सकता है।