कोरबा-बालकोनगर(आधार स्तंभ) : बालको की एक कम्पनी के सुपरवाइजर से मारपीट कर दी गई ।
प्रार्थी सतीश राव LIG-8 साडा कालोनी NTPC दर्री में रहता है। एक साल पूर्व से इन्फा प्रोजेक्ट कंपनी बालको में साइड सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। 18 जुलाई 2024 को सुबह 9:30 बजे खगेश्वर यादव तथा बुद्धेश्वर यादव से सेफ्टी के सामान को लेकर सतीश राव का वाद-विवाद हुआ था, जिस पर तीनों को कंपनी द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
घटना दिनांक की सुबह 11 बजे सतीश घर जाने के लिए प्रोजेक्ट गेट बालको के बाहर निकला तब वहां पर खगेश्वर यादव, बुद्धेश्वर यादव एवं उसके अन्य साथी लोग खड़े थे, जो उसे देखकर गाली गलौच करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। तुम्हारे वजह से ये दोनों सस्पेंड हुए हैं, कहते हुए हाथ-मुक्का- बेल्ट से मारपीट किये। चोटिल सतीश की रिपोर्ट पर बालको पुलिस ने खगेश्वर यादव , बुध्देश्वर के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) -BNS के तहत जुर्म दर्ज किया है।