कोरबा (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने टीपी नगर कोरबा में नगर के गणमान्य नागरिक लाइंस पी• एस• चंदेल अखबार वितरकों के समूहों के साथ प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वितरक सुबह पेपर वितरण के समय घर जाकर नागरिकों को हर घर तिरंगा लगाकर स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ अपना सराहनीय योगदान दे रही है।
इस अवसर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी नागरिकों को हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है इस अभियान को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे निभाना है आज से ही 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में अपना योगदान करने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू, सहित सर्वश्री लक्ष्मी राठौर, जय सिंह नेताम,रामायण सिंह (रामा),तपेश्वर राठौर, राय सिंह , कृष्ण कुमार निर्मलकर, राजकुमार पटेल, विल्सन, देव पटेल, दिलीप यादव, सुनील साहू, आयुष, लाल ,बजरंग, राजेश पाल, ओंकार, अज्जू, सुदीश गिरी अनुराग महतो आदि उपस्थित थेl