तेज रफ्तार कार के परखच्चे उड़े,सभी घायल

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  सोमवार देर रात कोसाबाड़ी सब स्टेशन के पास सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार क्रमांक CG 12 BE 7516 डिवाइडर को टक्कर मारते हुए खंभे से जा टकराई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं।

- Advertisement -

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कार में 3 लोग सवार थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अभी इनके नाम सामने नहीं आ सके हैं। घायल लोग कौन हैं, कहां से आ रहे थे या कहाँ जा रहे थे,इसका पता नहीं चल सका है।

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि कार में सवार लोग शराब के नशे में थे। कार की रफ्तार बहुत तेज थी, डिवाइडर से कार टकराते हुए विद्युत पोल से टकराई जिसमें विद्युत पोल उखड़ कर सड़क की दूसरी तरफ झुक गया वहीं दो बार पलटी मारते हुए कार सड़क के किनारे जाकर थम गई। संयोग यह रहा कि हादसे की चपेट में राह से गुजरते लोग चपेट में नहीं आये। मौके पर उपस्थित लोगों के मुताबिक कार के अंदर शराब (बीयर) की बोतल और जन्मदिन वाला केक रखा मिला। ये सब सामान मिलने से कयास लगाया जा रहा है कि ये लोग जन्मदिन की पार्टी मना कर लौट रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई थी l

Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों के साथ ली बैठक

रायपुर (आधार स्तंभ) : सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -