आदर्श सर्व समाज कल्याण संगठन ने मंत्री लखन लाल देवांगन को ज्ञापन सौंपा, आम जनता की मूलभूत सुविधाओं की मांग की

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ)आदर्श सर्व समाज कल्याण संगठन,छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त अशासकीय व गैर राजनीतिक संगठन ने आम जानते के मूलभूत सुविधा को लेकर माननीय लखन लाल देवांगन वाणिज्य एवं उद्योग कैबिनेट मंत्री (छ.ग) को ज्ञापन सौपा, बाल्को टाउनशिप स्थान- शहीद वीर नारायण सिंह कल्याण केंद्र भद्रापारा पाडी़मार वार्ड क्रमांक-36 के समीप सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण हेतु आवेदन दिया।

- Advertisement -

रामपुर क्षेत्र वार्ड क्रमांक-20 संगम नगर बेला कछार के पास पुल निर्माण नहीं होने के कारण आम जनता एवं स्कूली बच्चों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बरसात के दिनों में आना जाना बंद हो जाता है। निहारिका,कोसाबाडी अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप वार्ड क्रमांक-19 गोंड समाज के देवालय परिसर स्थापित है। गोंड समाज के द्वारा पूजा पाठ निरंतर किया जा रहा है देवालय परिसर के पास सामुदायिक भवन निर्माण करने के लिए आवेदन दिए।

 

निहारिका, पोड़ी बाहर कोरबा वार्ड क्रमांक 29 आदर्श नगर कंवर समाज भवन के पीछे सड़क नहीं होने के कारण पानी भराव की स्थिति बनी रहती है। जिसे आवागमन बाधित कॉलोनी वासियों को होती है।
उपस्थित पदाधिकारी संरक्षक श्रीमती जे.बी.कारपे, जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन, महासचिव सर्जुन सिंह जगत, मोहम्मद जावेद अली,यशवंत खुशरो, फूल सिंह नेताम, परमानंद सिंह, श्रीमती गायत्री साहू, रामेश्वरी साहू, रूपेश कुमार जगत, अनिल नागवंशी, राजकुमार पैकरा, सुखराम सिदार, आनंद राम, मीरा दीवान, गौतम दास, कबीर दास, मास्टर संकल्प, केजा राम, डॉक्टर एम सिंह, सरोज जगत, रुपेश, गणेश खड़िया, धनु लता, सरस्वती, राधा, किरण, अनीता, हेमलता, पार्वती आदि लोगों की मौजूदगी रहे

Latest News

कैबिनेट की बैठक में आज हो सकता है ओबीसी आरक्षण पर निर्णय

रायपुर (आधार स्तंभ) : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक सोमवार दोपहर तीन बजे महानदी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -