कोरबा(आधार स्तंभ) : कटघोरा क्षेत्र के मोहलाइनभाठा में आज तड़के घर मे सर्पदंश का शिकार 3 में से 2 लोगों की मौत हो गई। रोहित और फैजल की मौत के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए चौक पर चक्काजाम कर दिया गया है । पीड़ितों को परिवार वालों ने आनन-फ़ानन में कटघोरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था लेकिन यहां उपचार म मिलने से फैजल को बिलासपुर व रोहित एवं उसकी पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। समय पर इलाज न होने से फैजल व रोहित की जान चली गई।
आक्रोशित परिवारों व लोगों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा समय पर इलाज नहीं किया गया। समय पर इलाज नहीं मिलने और BMO की लापरवाही के कारण मौत होने आरोप लगाते हुए BMO पर तत्काल कार्यवाही कर हटाए जाने की मांग की जा रही है।