बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार

Must Read

बिलासपुर (आधार स्तंभ) :  जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराने वाले आरोपी अजय चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

आरोपी अजय चौहान पिता अशोक चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी संजय नगर तालापारा सिविल लाइन बिलासपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया है।

मामले के अनुसार, दिनांक 7 दिसंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति व्यापार विहार स्थित चखना दुकान के सामने धारदार हथियार रखकर आने जाने वालों को दिखा कर डरा धमका रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) अक्षय कुमार साबद्रा को सूचना दी गई।

पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम व्यापार विहार की ओर रवाना की गई। टीम ने मौके से आरोपी अजय चौहान को पकड़ लिया और उसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Latest News

नेशनल हाईवे 130 के निर्माण में जमीन अधिग्रहण विवाद ने तूल पकड़ लिया

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा में नेशनल हाईवे 130 के निर्माण में जमीन अधिग्रहण विवाद ने तूल पकड़ लिया है।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -