कोरबा समेत चार शहरों में जल्द दौड़ेंगी 240 ई-बसें, प्रदूषण मुक्त परिवहन को मिलेगा बढ़ावा

Must Read

रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में नगरीय परिवहन को प्रदूषणमुक्त और सुविधाजनक बनाने की दिशा में राज्य शासन ने बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत जल्द ही रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में कुल 240 ई-बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। इस योजना के तहत कोरबा को 40 ई-बसें, रायपुर को 100, जबकि बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई को 50-50 ई-बसें मिलेंगी।

- Advertisement -

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
राज्य के उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देश पर ई-बस सेवा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज नया रायपुर स्थित विश्राम भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में नगरीय प्रशासन विभाग और राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) के अधिकारियों को ई-बस संचालन की तकनीकी जानकारी दी गई।

प्रदूषणरहित यात्रा की ओर बढ़ता राज्य
प्रशिक्षण के दौरान SUDA के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना छत्तीसगढ़ के नगरीय यातायात में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। इससे आम नागरिकों को सस्ती, सुविधाजनक और प्रदूषणरहित परिवहन सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह योजना आने वाले वर्षों में सार्वजनिक परिवहन की रीढ़ बनेगी।

Latest News

राजस्व निरीक्षक ने ACB दबाव में मानी हार, रिश्वतकांड में हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 23 अप्रैल: छत्तीसगढ़ के गौरेला में जमीन सीमांकन के बदले 50,000 रुपए रिश्वत मांगने वाले फरार राजस्व निरीक्षक घनश्याम...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -