कोरबा-बालकोनगर(आधार स्तंभ) : रेल्वे दोहरीकरण के सन्दर्भ में 3 व 4 अक्टूबर के मध्य बालको मार्ग पर स्थित चेकपोस्ट रेलवे क्रासिंग बन्द रखा जाएगा।
बाल्को में कार्यरत मे. मेहरोत्रा बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बाल्को एल्युमीनियम /पावर परियोजना के अंतर्गत रेल्वे दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य कोरबा रेल्वे स्टेशन से बाल्को प्लांट तक किया जा रहा है। उक्त कार्य के तहत बालको में कार्यरत लेबल क्रासिंग के पास रेल्वे दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। यह कार्य दिनांक 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार को किया जायेगा जिसके तहत कार्यरत लेबल क्रासिंग उक्त दिनांक 3 अक्टूबर को सांयकाल 7 बजे से 4 अक्टूबर, शुक्रवार को सुबह 8 बजे तक बंद रहेगा। कार्य के दौरान परिवर्तित मार्ग लालघाट से परसाभाठा रोड से आवागमन किया जाता रहेगा।